ओपनर केएल राहुल ने हाल ही में जारी की गई आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. राहुल का श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा. बता दें कि पल्लेकले टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका पर पारी और 171 रनों की जीत दर्ज करके पहली बार विदेशी सरजमीं पर सीरीज 3-0 से अपने नाम की है.
टॉप 10 टेस्ट रैंकिंग में भारत के 4 बल्लेबाज
पल्लेकले टेस्ट में 85 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल को दो पायदानों का फायदा हुआ है और वह आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ ही टीम इंडिया के चार बल्लेबाज मौजूदा आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में शुमार हैं. जिनमें शामिल हैं चेतेश्वर पुजारा (4), विराट कोहली (5), केएल राहुल(9) और अजिंक्य रहाणे (10). बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन 10 स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं.