बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने ‘जीएसटी’ का सपोर्ट किया है। ‘जब हैरी मेट सेजल‘ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने कहा कि मूवी टिकट में 28 प्रतिशत टैक्स लगने से यूनिफार्मिटी आएगी। अंत में इसका फायदा कंज्यूमर को मिलेगा ही…हो सकता है तुरंत न मिले लेकिन लॉन्ग टर्म फायदा इसका होगा।’
उन्होंने आगे कहा की फिल्म इंडस्ट्री का बिजनेस इससे बढ़ेगा। शाहरुख खान ने कहा ‘पहले सारे राज्यों में अलग अलग टैक्स लगता था। कुछ राज्यों में ये बहुत ज्यादा था तो कुछ में बेहद कम। लेकिन अब पूरे देश में यूनिफार्म टैक्स होगा। शुरुआत में दिक्कतें आएंगी लेकिन बाद में इसके फायदा होगा।’
पढ़े- Jab Harry Met Sejal Review: अंगूठी की तरह गायब है फिल्म से रोमांच, बेदम दिखे हैरी और सेजल
दरअसल जीएसटी काउंसिल ने मूवी टिकट पर दो स्लैब में टैक्स लगाया है। 100 रुपए से नीचे वाले टिकट पर 18 प्रतिशत और 100 रुपए से ज्यादा कीमत वाले टिकट पर 28 प्रतिशत का टैक्स तय किया गया है।